यीशु को मैं सबकुछ देता
यीशु को मैं सबकुछ देता,
सब कुछ अर्पण करता हूँ,
यीशु को मैं सबकुछ देता,
सब कुछ अर्पण करता हूँ,
प्रतिदिन संगति उसकी,
प्रेम विश्वास से करता हूं।
सब मैं देता हूँ,
सब मैं देता हूं,
तेरे लिए प्यारे यीशु,
सब कुछ देता हूं।
यीशु को मैं सब कुछ देता,
झुकता उसके चरणों पर,
छोड़ता हूं सांसारिक इच्छा,
मुझ ले और अपना कर।
यीशु को मैं सब कुछ देता,
मुझे अपना कर प्रभु,
हो पवित्र आत्मा साक्षी,
तेरा हूं और मेरा तू।
यीशु को मैं सब कुछ देता,
तुझ से मैं न जाऊँ दूर,
मुझ में भर दे प्रेम और शक्ति,
कर आशीषों से भरपूर।
यीशु को मैं सब कुछ देता,
आत्मिक आग अब दिल में है,
पूरी मुक्ति का है आनन्द,
उसके नाम की होवे जय।
यीशु को मैं सबकुछ देता। सब कुछ अर्पण करता हूँ। Hindi Gospel song Hindi Religious Song Christian song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics