यीशु राजा मुक्तिदाता

यीशु राजा मुक्तिदाता

यीशु राजा मुक्तिदाता,
यीशु राजा मुक्तिदाता,
जीवन का दाता,
पास आओ मुक्ति पाओ,
वो सब को है बुलाता।

हम हैं निर्बल प्राणी लेकिन,
वो ही हमारा बल है,
वो ही हमारी जीवन रोटी,
वो ही जीवन जल है।

छोड़ा उसने स्वर्ग अपना,
धरती पर वो आया,
सारे जगत के लिए उसने,
अपना लहु बहाया।

भूखों की वो भूख मिटाता,
प्यासों की प्यास बुझाता,
भटके हुओं को राह दिखाता,
नव जीवन वो देता।
 

यीशु राजा मुक्तिदाता - Hindi Christian Song ( With Lyrics )

Next Post Previous Post