श्याम जाऊं कहां तेरा दर छोड़कर

श्याम जाऊं कहां तेरा दर छोड़कर

श्याम जाऊं कहां,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना,
सुख मिले या मिले,
दुख भले ही यहां,
छोड़ कर ये चरण,
तेरा दास जाए ना,
श्याम जाऊं कहां।।

रंग जमाने का सबसे निराला है,
साथ कोई यहां ना देने वाला है,
हार कर आ गया श्याम तेरी डगर,
एक तू ही यहां है बस मेरा हमसफर,
हो जो मुश्किल घड़ी,
कोई पास आए ना,
श्याम जाऊं कहां,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना।।

सौंप दी तुझको जीवन की डोर है,
तेरे बिन ना हमारा कोई और है,
नाम लेके तेरा कट रहा है सफर,
तेरे बिन जिंदगी का अब नहीं है गुजर,
तेरे बिन दिल की धड़कन में,
सांस आए ना,
श्याम जाऊं कहां,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना।।

फेरी तुमने नजर जो मुझसे रूठकर,
हार जाऊंगा मैं तो प्रभु टूटकर,
थाम लो ना मुझे मैं पुकारूं तुझे,
हाथ थामोगे तुम जो अनुज का प्रभु,
दुख जीवन में फिर उसके पास आए ना,
श्याम जाऊं कहां,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना।।

श्याम जाऊं कहां,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना,
सुख मिले या मिले,
दुख भले ही यहां,
छोड़ कर ये चरण,
तेरा दास जाए ना,
श्याम जाऊं कहां।।


Chaukhat || Mukesh Bagda || Khatu Shyam Bhajan || Latest Bhajan 2025....

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post