आदर महिमा जलाल

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Aadar Mahima Jalal " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

आदर महिमा जलाल

सब तुझको मेरे यीशु,
आदर महिमा जलाल,
हम देते है तुझको आज,
आराधना करते है,
महिमा गाते है,
तेरी स्तुति करते है,
करते प्रशंसा तेरी।

वचन में तेरे वादे,
जो करता है तू पुरे,
विश्वास योग्य तु है,
प्रभु तू योग्य है,
आदर महिमा जलाल।

पराक्रम के काम तेरे,
सामर्थी है तेरा नाम,
प्रभु तु हमारी ज्योति,
हमारी है शरण,
आदर महिमा जलाल,
आदर महिमा जलाल।

सब तुझको मेरे यीशु,
आदर महिमा जलाल,
हम देते है तुझको आज,
आराधना करते है,
महिमा गाते है,
तेरी स्तुति करते है,
करते प्रशंसा तेरी।


Aadar Mahima Jalal
Next Post Previous Post