भरोसा तेरा कहां येशु है बाहें फैलाये मसीह सोंग
बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Bharosa Tera Kahan "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
भरोसा तेरा कहां येशु है बाहें फैलाये मसीह सोंग
भरोसा तेरा कहाँ,येशु है बाहें फैलाये,
भटकता तू कहां।
मंजिल लगती है दूर,
है थका क्या मन तेरा,
सामर्थ देने,
वो आया है तुझको,
तेरा मन कहाँ,
भरोसा तेरा कहाँ,
येशु है बाहें फैलाये,
भटकता तू कहां।
बदनामी घेरे है तुझको,
अकेला निराश हो गया,
पवित्र आत्मा,
वो देता है तुझको,
तेरा मन कहाँ,
भरोसा तेरा कहाँ,
येशु है बाहें फैलाये,
भटकता तू कहां।
भरपुरी है उसके पास,
है प्रेम उसका,
कितना महान,
देगा तुझको,
वो अनंत जीवन,
आ येशु पास आ।
भरोसा येशु मेरा,
येशु की बाहों में मैं हूं,
वो है मेरी चट्टान।
भटकता तू कहां।
मंजिल लगती है दूर,
है थका क्या मन तेरा,
सामर्थ देने,
वो आया है तुझको,
तेरा मन कहाँ,
भरोसा तेरा कहाँ,
येशु है बाहें फैलाये,
भटकता तू कहां।
बदनामी घेरे है तुझको,
अकेला निराश हो गया,
पवित्र आत्मा,
वो देता है तुझको,
तेरा मन कहाँ,
भरोसा तेरा कहाँ,
येशु है बाहें फैलाये,
भटकता तू कहां।
भरपुरी है उसके पास,
है प्रेम उसका,
कितना महान,
देगा तुझको,
वो अनंत जीवन,
आ येशु पास आ।
भरोसा येशु मेरा,
येशु की बाहों में मैं हूं,
वो है मेरी चट्टान।
Bharosa Tera Kahan