दीवाना भोले मैं तेरा
दीवाना भोले मैं तेरा
दीवाना भोले मैं तेरा,तू है शिव शंकर मेरा,
मुझको बुला ले अपने धाम में,
मेरा तू भरोसा तोड़ना नहीं,
साथ मेरा तू बाबा छोड़ना नहीं,
मुझसे तू ये मुख मोड़ना नहीं,
दुनिया के सहारे,
मुझे तू छोड़ना नहीं,
दीवाना भोले मैं तेरा।
मेरे हर दुख से क्यों अनजान हो,
भोले तुम ही मेरे भगवान हो,
साँसों में तुम्ही हो तुम्ही प्राण हो,
देवो के देव महान हो।
बड़ी ही बेरहम है ये दुनिया तेरी,
बाबा यहाँ सबको है अपनी पड़ी,
याद तेरी आये मुझे हर घड़ी,
आओ भोले बाबा मेरी भी गली,
दीवाना भोले मैं तेरा।
मेहरदास पर भी जरा गौर दो,
भक्ति से मुझे अपनी जोड़ लो,
मेरी परीक्षा अब और लो,
किस्मत के ताले मेरे खोल दो,
दीवाना भोले मैं तेरा।
दीवाना भोले मैं तेरा,
तू है शिव शंकर मेरा,
मुझको बुला ले अपने धाम में,
मेरा तू भरोसा तोड़ना नहीं,
साथ मेरा तू बाबा छोड़ना नहीं,
मुझसे तू ये मुख मोड़ना नहीं,
दुनिया के सहारे,
मुझे तू छोड़ना नहीं,
दीवाना भोले मैं तेरा।
Deewana Bhole Main Tera || Shiv Ji Ke Bhajan || Bholenath Song || New Bhajan 2023 || Shiv Song 2023