बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Duniya Hai Do Din Ka Mela "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
दुनिया है दो दिन का मेला Duniya Hai Do Din Ka Mela
दुनिया है दो दिन का मेला, रहे जायेगा तू अकेला, सोचता तू क्या, आज दे दिल येशु को, पछतायेगा ये मौका, हाथ से गया तू सोच ले।
दूनिया की बातें, कितनी अच्छी लगती है, दुनियादारी ये, कितनी प्यारी लगती है, थक जायेगा, अकेला रहे जायेगा, तू सोच ले, दुनिया है दो दिन का मेला, रहे जायेगा तू अकेला।
पाप के अंधेरों में, गुजर जायेंगे ये दिन, जानकर खुद को धोखा, क्यों देता हैं तू फिर, क्या पायेगा गर जीवन, खाक में मिला तू सोच ले, दुनिया है दो दिन का मेला, रहे जायेगा तू अकेला।
जीत ले गर दुनिया, तू खोकर आत्मा को, क्या लाभ होगा, तू सोच ले न्याय से पहले, सुनले पुकार वो तेरा, सिरजनहार तू सुन ले।
दुनिया है दो दिन का मेला, रहे जायेगा तू अकेला, सोचता तू क्या आज, दे दिल येशु को, पछतायेगा ये मौका, हाथ से गया तू सोच ले।