जब श्याम सांवरा साथ है

जब श्याम सांवरा साथ है

अब मुश्किल ना उलझन कोई,
ना डरने की बात है,
मेरा खाटू वाला साथ है,
जब श्याम सांवरा साथ है।

रिंग्स से मैं करूं यात्रा,
अब निशान उठाकर,
खुश पूरा परिवार भी होगा,
श्याम के दर्शन पाकर,
हम सब पे अब होने वाली,
रहमत की बरसात है,
मेरा खाटू वाला साथ है,
जब श्याम सांवरा साथ है।

चांद से सुंदर रूप है जिसका,
उसको क्या श्रृंगारूं,
श्याम धनी को क्या ले जाऊं,
मन में सोच विचारू,
मैं सच्ची श्रद्धा ले आया,
बस इतनी सौगात है,
मेरा खाटू वाला साथ है,
जब श्याम सांवरा साथ है।

जब से बाबा साथ खड़े हो,
बदल गए दिन मेरे,
विक्रम को भी जानते है सब,
अब तो चार चुफेरे,
तू संग है पहचान बन गई,
मेरी क्या औकात है,
मेरा खाटू वाला साथ है,
जब श्याम सांवरा साथ है।
 


श्याम सांवरा साथ है - Shyam Sanwara Saath Hai - Vikram Rathod - New Shyam Bhajan 2023
Next Post Previous Post