बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Gum Sum Raasten "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
गुम सुम रास्ते Gum Sum Raste
गुम सुम रास्ते,
मुसाफिर जाएगा कहा, मिलती ठोकरे, ना समझे कोई, दिल की जुबाँ।
जीवन है नैया, दरिया ये संसार है, कौन खिवैया मांझी, बने मंझधार में,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
हर मन मेरा कैसे जाऊँगा, मैं उस पार, कोई नहीं है मेरा, जिस पर भरोसा करूँ, गुम सुम रास्ते, मुसाफिर जाएगा कहा।
मार्ग और सत्य, और जीवन यीशु,
वादा किया है, हरदम साथ रहेगा, अब कोई डर नहीं, यीशु जो साथ हैं, है मुझको ये यकीन, जाऊँगा मै अनंत वास, मिल गई मंजिलें, मेरा यीशु जो साथ हैं, मिट गई मुश्किलें, पहुचूँगा मैं हां उस पार।