जीवन की नैया को मेरे श्याम चलाते हैं

जीवन की नैया को मेरे श्याम चलाते हैं

जीवन की नैया को,
मेरे श्याम चलाते हैं,
ग़म की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते हैं,
जीवन की नैया को,
मेरे श्याम चलाते हैं।।

नादान हैं हम सारे,
जो खुद पे गुमान करें,
सारी इस सृष्टि को,
सांवरिया कमान करें,
सब खेल इनकी के हैं,
ये ही सब रचाते हैं,
ग़म की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते हैं,
जीवन की नैया को,
मेरे श्याम चलाते हैं।।

हारा न कभी भी वो,
जिसने है नाम लिया,
अपने प्रेमी का ये,
हर हाल में काम किया,
मुसीबत की घड़ियों को,
आसान बनाते हैं,
ग़म की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते हैं,
जीवन की नैया को,
मेरे श्याम चलाते हैं।।

सुख दुःख आते जाते,
जीवन का हिस्सा है,
साथी जो श्याम बने,
बड़ा सुंदर किस्सा है,
'राकेश' इनका बन जाए,
जीवन जो सजाते हैं,
ग़म की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते हैं,
जीवन की नैया को,
मेरे श्याम चलाते हैं।।

जीवन की नैया को,
मेरे श्याम चलाते हैं,
ग़म की हर आंधी को,
मेरे श्याम मिटाते हैं,
जीवन की नैया को,
मेरे श्याम चलाते हैं।।


Jeevan Ki Naiya || Rupali Pawar || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
Next Post Previous Post