हमें रख लो शरण में गिरधारी
हमें रख लो शरण में गिरधारी,
तू ही एक सहारा बनवारी,
हमें रख लो शरण में गिरधारी,
तू ही एक सहारा बनवारी।
जिनको अपना हमने समझा,
उन्हीं ने हमको है ठुकराया,
तू ही एक किनारा गिरधारी,
हमें रख लो शरण में गिरधारी,
तू ही एक सहारा बनवारी।
सुख के साथी यह है सारे,
दुख में हो जाते हैं किनारे,
मैने देख ली ये दुनिया सारी,
हमें रख लो शरण में गिरधारी,
तू ही एक सहारा बनवारी।
लाज सदा भक्तों की रखते,
हारे डुबो से प्रीत ही करते,
कहो कब आयेगी मेरी बारी,
हमें रख लो शरण में गिरधारी,
तू ही एक सहारा बनवारी।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं