बृज में हो रही जय जयकार

बृज में हो रही जय जयकार

बृज में हो रही जय जयकार,
नन्द घर लाला जायो है,
बृज में हो रही जय जयकार,
नन्द घर लाला जायो है।

ग्वाल बाल सब रलमिल गावें,
सब के सब नन्द घर आवें,
आज सुख सबने पायो है,
बृज में हो रही जय जयकार,
नन्द घर लाला जायो है।

बृज चौरासी कोस में भैया,
सब कहें धन्य यशोदा मैया,
अस्सी साल की आयु में,
सुत ऐसा जायो है,
बृज में हो रही जय जयकार,
नन्द घर लाला जायो है।

ब्रह्मा शिव सनकादि आये,
सिद्ध मुनि सब देव सिहाये,
धर ग्वालन को रुप,
सब मिल मंगल गायो है,
बृज में हो रही जय जयकार,
नन्द घर लाला जायो है।

नन्द यशोदा भाग्य बड़ाई,
सब ही देने लगे बधाई,
ऐसो अद्भुत सुत,
ओर नही कोई जायो है,
बृज में हो रही जय जयकार,
नन्द घर लाला जायो है।
 

SSDN:-ब्रज में हो रही जय जयकार | New Krishna bhajan | New Radha Krishna bhajan | Janmashtami bhajan

 
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. सुन ले ओ राधा प्यारी

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post