जब तू खुदा से मन्नत मांगे

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Jab Tu Khuda Se Mannat Maange By Kumar Sanu | Khuda KI Raah Mein | 2021 Best Hindi Worship Song | " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

जब तू खुदा से मन्नत मांगे

जब तू खुदा से मन्नत मांगे,
उसमें हेर और फेर ना कर,
मन्नत को पूरा करने में,
ए बंदे तू देर ना कर।

मन्नत को पुरा न करना,
बंदे की नादानी है,
वादा खिलाफी है ये खुदा से,
और ये ना फरमानी है,
मन्नत को जो तोड़ता है,
उससे नाराज खुदा हो जाता है,
उसकी निगाहे रेहमों करम से,
फिर वो जुदा हो जाता है,
मन्नत भी वादा है एक खुदा से,
तोड़ के तू अंधेर ना कर।

जब तू खुदा से मन्नत मांगे,
उसमे उसके और फेर ना कर।

पुछेंगे जब तुझसे फरिश्ते,
हर मन्नत का हिसाब,
उसके सवालों का ए बंदे,
तू ही बता क्या देगा जवाब,
जो तू फरिश्तो से कह देगा,
अंजाने में भूल गया,
तेरे बहाने सुन के खुदा फिर,
तुझसे हो जाएगा खफा,
बोझ गुनाहों का तू उठाकर,
अपने सर को ज़ेर ना कर।

जब तू खुदा से मन्नत मांगे,
उसमे उसके और फेर ना कर।
 


Jab Tu Khuda Se Mannat Maange By Kumar Sanu | Khuda KI Raah Mein | 2021 Best Hindi Worship Song |
Next Post Previous Post