श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा लिरिक्स
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा Shyam Baba Mere Shyam Lyrics
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा,आ गया मैं तेरे खाटूधाम बाबा,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा,
करना पड़ेगा मेरा काम बाबा।
मुझ निर्धन को दर पे बुलाया,
चरणों में भी बिठाया,
तुमने अपना समझा मुझको,
सिर पे हाथ फिराया,
करता हूँ तुमको प्रणाम बाबा,
करना पड़ेगा मेरा काम बाबा।
जब तक होगी न सुनवाई,
आँसू ना रुकने वाला,
तेरी चौखट से साँवरिया,
शीष न उठने वाला,
जपता रहूँगा मैं नाम बाबा,
करना पड़ेगा मेरा काम बाबा।
तेरे मन्दिर के कोने में,
रह लूँगा मैं बाबा
सुख दे दुख दे हँस के हर,
ग़म सह लूँगा मैं बाबा,
बन के रहूँगा गुलाम बाबा,
करना पड़ेगा मेरा काम बाबा।
ऐसी किर्पा रखना किसी से,
हाथ नहीं फैलाऊँ,
मोहित रहना मुझपे,
हरदम काम सभी के आऊँ,
कर दो मेरा इंतज़ाम बाबा,
करना पड़ेगा मेरा काम बाबा।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भर देते है भंडारे, कर देते वारे न्यारे Bhar Dete Hain Bhandare Kar Dete Vaare Nyare
- श्याम मैं तेरी हो जाऊँ Shyam Main Teri Ho Jau
- मेरे खाटू वाळे श्याम मन्ने तो तेरी याद सतावे रे Mere Khatu Vale Shyam Mane To Teri Yaad Satave
- सब कहते हैं हारे का सहारा सांवरे Sab Kahte Hain Hare Ka Sahar Sanvare
सुनते ही दिल में उतर जायेगा ये भजन । Mere Shyam Baba । मेरे श्याम बाबा । Mohit Sai Ji (Ayodhya)