जाना मैंने जीना है क्या
मेरी साँसों की,
वजह तू है,
अब डर नहीं है,
क्यूं की पनाह तू है,
मेरी राहों की सिर्फ दिशा तू है,
आंखे न मोड़ूं मैं निशान तू है।
तुझमें ही पाया है,
मैंने जीवन नया,
जाऊं मैं और कहाँ,
सब तू ही है मेरा,
अब जो पाया है,
तो मैं समझा हूँ,
जाना मैंने जीना है क्या।
तेरे जैसे येशु न कोई है,
राह हक़ और,
ज़िन्दगी सिर्फ तू ही है,
तेरी हुज़ूरी में,
कमी सब पूरी हैं,
और कुछ न मांगू,
मैं तू ज़रूरी है।
तुझमें ही पाया है,
मैंने जीवन नया,
जाऊं मैं और कहाँ,
सब तू ही है मेरा,
अब जो पाया है,
तो मैं समझा हूँ,
जाना मैंने जीना है क्या।
आपने लोकप्रिय स्तुति/Worship Song " Jeena Hai kya | Latest Hindi Praise Song | New Life City Worship - India | 2023 " के लिरिक्स/बोल इस लेख में देखे हैं, ऐसे ही अन्य अराधना, स्तुति वरशिप सोंग्स की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट (Lyricspandits) पर विजिट जरुर करते रहें.
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics