जय बालाजी जय बालाजी बोलता भगत लिरिक्स Jay Balaji Bolata Bhagat Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

जय बालाजी जय बालाजी बोलता भगत लिरिक्स Jay Balaji Bolata Bhagat Lyrics

धोक लगासी सवामणी करवासी,
टाबरिया संग लाया,
जय बालाजी जय बालाजी,
बोलता भगत,
सालासर के मंदिर ये आया।

धोक लगासी सवामणी करवासी,
टाबरिया संग लाया,
जय बालाजी जय बालाजी,
बोलता भगत,
सालासर के मंदिर ये आया।

सालासर पैसोवर अंजनी को,
देवे हाथो को हाथ परचो,
रोगिया ने काया देवे,
कंगले ने माया देवे,
थोडी घर खारचो,
मन चाहा वर दे वर न्यारा करदे,
कष्ट जनों का मिटाया।

जय बालाजी जय बालाजी,
बोलता भगत,
सालासर के मंदिर ये आया।

सालासर धनी एकी,
ओट लियो सगला काम सरसी,
भक्त की भली कर,
बाबा सदा आप भी भली करसी,
लाल लंगोटो हाथ में घोटो,
पापी धूल थररिया।

जय बालाजी जय बालाजी,
बोलता भगत
सालासर के मंदिर ये आया।

चैत सुवि पूनम में,
भरो मेलो अति भारी,
मुलक मुलक लाखो नर नारी,
लंबी लगा के तान,
लक्खा हरि गुण गाऊं,
लंबी लगा के तान,
सब के गुण गाऊं,
अरे सरल चवर आज उत्थान।

जय बालाजी जय बालाजी,
बोलता भगत,
सालासर के मंदिर ये आया।

धोक लगासी मणि करवासी,
टाबरिया संग लाया,
जय बालाजी जय बालाजी,
बोलता भगत,
सालासर के मंदिर ये आया।



जयकारा मिल कर बोलो जय बालाजी | मंगलवार विशेष बालाजी भजन | मेहंदीपुर बालाजी | बालाजी भजन 2022

+

एक टिप्पणी भेजें