जोर से लगाओ जयकारा श्याम दौड़े चले आएंगे लिरिक्स

जोर से लगाओ जयकारा श्याम दौड़े चले आएंगे लिरिक्स Jor Se Lagao Jaykara

जरा जोर से लगाओ जयकारा,
श्याम दौड़े चले आएंगे,
आओ सजाएं सांवरे की पालकी,
मिल जय बोलो जय श्री श्याम की,
फिर चमकेगा किस्मत का तारा,
श्याम दौड़े चले आएंगे।

घिसकर चंदन तिलक लगाओ,
सोने चांदी का मुकुट पहनाओ,
मेरे श्याम का सिंगार बड़ा प्यारा,
श्याम दौड़े चले आएंगे।

गंगाजल स्नान कराओ,
मोगरा गुलाब और इत्र लगाओ,
फिर देखो बाबा का नजारा,
श्याम दौड़े चले आएंगे।

भक्तों पर वह नजर डालता,
संकट पल में वह हर लेता,
देखो मोरछड़ी का नजारा,
श्याम दौड़े चले आयेंगे।


DEKHO MOR CHHADI KA NAJARA SHYAM DAUDE CHALE AAENGE
Next Post Previous Post