मेरा श्याम सहारा है


Latest Bhajan Lyrics

मेरा श्याम सहारा है

जब कृपा से मेरा,
चल जाता गुज़ारा है,
चिंता का सवाल नहीं,
मेरा श्याम सहारा है।

वो क्या है मेरे लिये,
ये वो ही जान रहा,
वो मुझको मान रहा,
मैं उसको मान रहा,
मैं उसको प्यारा हूँ,
वो मुझको प्यारा है,
चिंता का सवाल नहीं,
मेरा श्याम सहारा है।

तूफ़ान भयंकर थे,
कोई आधार ना था,
नैया के बचने का,
कोई आसार ना था,
फ़ौरन ही पधारा है,
संकट से उबारा है,
चिंता का सवाल नहीं,
मेरा श्याम सहारा है।

भाई बन कर हरदम,
मेरी ढ़ाल बना बाबा,
बन करके बाप मेरा,
रखवाल बना बाबा,
बाबा ने माँ की तरह,
मुझको पुचकारा है,
चिंता का सवाल नहीं,
मेरा श्याम सहारा है।

जब मोहित है बाबा,
परवाह नहीं मुझको,
धन दौलत शोहरत की,
फिर चाह नहीं मुझको,
इन चरणों के आगे,
मुझे कुछ ना गवारा है,
चिंता का सवाल नहीं,
मेरा श्याम सहारा है।
 


विश्वास बढ़ा देने वाला भजन । मेरा श्याम सहारा है । Mera Shyam Sahara Hai । Mohit Sai Ji (Ayodhya)
Next Post Previous Post