कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
कभी रूठना ना मुझसे,तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।
मेरा सांवरे सवेरा,
तेरे नाम से,
तेरे नाम से ही,
ज़िन्दगी की शाम सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।
चिंतन हो सदा,
इस मन में तेरा,
चरणो में तेरे,
मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुख में रहूँ,
चाहे सुख में रहूँ,
होंठो पे सदा तेरा नाम रहे,
तेरे नाम से ही मेरी पहचान है,
तेरी सेवा में ही मेरा कल्याण है,
मेरा रोम रोम तेरा करज़ाई है,
तेरे कितने गिनाऊं,
अहसान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।
दिल तुमसे लगाना सीखा है,
तुमसे ही सीखा याराना,
जीवन को सवारा है तुमने,
बदले में मैं दू क्या नज़राना,
मैंने दिल हारा,
ये भी तेरी प्रीत है,
मेरी हार में भी,
श्याम मेरी जीत है,
बस दिल की यही है,
एक आरज़ू,
तुझे दिल का बना लू,
मेहमान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।
दुनिया के मैं,
अवगुण क्या देखूं,
मेरे अवगुण कई हजार प्रभु,
तुम अवगुण मेरे सब ढक लोगे,
इतना है मुझे एतबार प्रभु,
मेरे अवगुणों से,
नजरो को फेर लो,
अपनी बाहों में,
प्रभु जी मुझे घेर लो,
ऐसी किरपा करो इस दास पे,
रहे पापो का ना,
कोई निशान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे।
Kabhi Ruthna Na Mujhse || Album Name: Aadhaar