कैलाशो के राजा मेरे भोले भोले बाबा मेरे, कर दो मेरा भी उद्धार, मेरा कोई नही है रे, भोले बाबा बिना तेरे, कर दो मेरा भी उद्धार,
कर दो मेरा भी उद्धार।
सुबह सबेरे आंखे में खोलूं, पहले तो जय श्री महाकाल बोलूं, महाकाल नाम है मेरा खजाना, कह दो तो बाबा में मेरे नाम कर लूं, बिन बोले सुनते हो दिलों की पुकार, कर दो मेरा भी उद्धार, कर दो मेरा भी उद्धार।
Naye Bhajan 2023 Lyrics
तुम पर टिकी है आस ये मेरी, रख लेना बाबा लाज ये मेरी, चल तो रहा हूं थामे सफर में, तुम ही तो हो बाबा मंजिल मेरी, भगत खड़ा बाबा तेरे द्वार, कर दो मेरा भी उद्धार, कर दो मेरा भी उद्धार।
उज्जैन के राजा, कभी कृपा नजरिया, राजा महाराजा, कभी कृपा नजरिया, दूखिया पे डालना रे, उज्जैन के राजा, कभी कृपा नजरिया, राजा महाराजा, कभी कृपा नजरिया, दूखिया पे डालना रे।
Kar Do Mera Bhi Uddhar || Kishan Bhagat Life Story || Shree Darshan || @KishanBhagat