करो हरि का भजन प्यारे उमरिया बीती जाती है


Latest Bhajan Lyrics

करो हरि का भजन प्यारे उमरिया बीती जाती है

करो हरि का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती है,
करो हरि का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती है।

पूरब शुभ कर्म कर आया,
मनुष तन धरणी पे पाया,
फिरे विषयो से भरमाया,
मौत याद नहीं आती है,
करो हरि का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती है।

बालकपन खेल में खोया,
जवानी काम बस होया,
बुढ़ापा खाट पर सोया,
आस मन को सताती है,
करो हरि का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती है,
कुटुंब परिवार सूत दारा,
स्वप्न सम देख जग सारा,
माया का जाल विस्तारा,
नहीं ये संग जाती है,
करो हरि का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती है।

जो हरि के चरण चित लावे,
वो भवसागर से तीर जावे,
ब्रह्मानंद मोक्ष पद पावे,
वेद वाणी सुनाती है,
करो हरि का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती है,
करो हरि का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती है।



करो हरी का भजन प्यारे || उमरिया बीती जाती है | Classical Bhajan || Rajasthani Bhajan
Next Post Previous Post