खाटू वाले श्याम तेरा प्यार चाहिए लिरिक्स

खाटू वाले श्याम तेरा प्यार चाहिए लिरिक्स

आंखे बन्द करूं तो दीदार चाहिए,
खाटू वाले ऐसा तेरा प्यार चाहिए,
एक बार नहीं बार बार चाहिए,
खाटू वाले श्याम तेरा प्यार चाहिए।

मिल जाए प्यार तेरा,
कमी किस बात की,
मुझको जरूरत है,
बाबा तेरे साथ की,
तेरे जैसा सच्चा मददगार चाहिए,
नीले वाले श्याम तेरा प्यार चाहिए।

हारने ना देना कभी,
मुुश्किल में दास को,
पूरी करना बाबा मेरी,
छोटी बड़ी आस को,
रहमतों का मुझे भंडार चाहिए,
नीले वाले श्याम तेरा प्यार चाहिए।

लोग कहें विक्रम तो,
लाडला है श्याम का,
ऐसा लगे टैग बाबा,
मुझे पे तेरे नाम का,
हर जन्म ही तेरा दरबार चाहिए,
खाटू वाले ऐसा तेरा प्यार चाहिए।
You may also like



Khatu Wale Aisa Tera Pyaar Chahiye | खाटू वाले तेरा प्यार | Vikram Rathod | Khatu Shyam Bhajan 2023
Next Post Previous Post