कोई बोले राम राम कोई खुदाई, कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाह । कारण करण, करण करीम, कृपाधार रहीम, कोई बोले राम राम कोई खुदाई ।
कोई नहावे तीर्थ कोई हज जाए, कोई करे पूजा कोई सिर निवाये । कोई बोले राम राम कोई खुदाई, कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाह । कोई पढ़े वेद कोई कतेब, कोई ओढ़े निल कोई सुपेद । कोई बोले राम राम कोई खुदाई, कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाह ।
कोई कहे तुर्क कोई कहे हिन्दू, कोई बाँछे भिस्त कोई सिर बिंदु । कोई बोले राम राम कोई खुदाई, कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाह । कहो नानक जिन हुक्म पछाता, प्रभ साहेब का तीन भेद जाता ।
कोई बोले राम राम कोई खुदाई, कोई सेवै गोसैया कोई अल्लाह ।