कौन हमें मसीह से जुदा कर पाएगा
बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " KAUN HAMEY MASIH SE JUDA | कौन हमें मसीह से जुदा | NEW HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
कौन हमें मसीह से जुदा कर पाएगा
कौन हमें मसीह से,जुदा कर पाएगा,
ना मृत्यु ना जीवन,
ना धमकी ना जोख़िम,
कुछ भी नहीं।
कोई बंधन अब नहीं है,
कोई भी डर मुझे नहीं है,
क्या क्लेश या संकट,
ना उपद्रव ना अकाल,
कुछ भी नहीं,
कौन हमें मसीह से,
जुदा कर पाएगा।
क्या कोई हमको,
रोक सकेगा,
प्रभु के पीछे चलते रहेंगे,
क्या तलवार या सताव,
ना वर्तमान ना भविष्य,
कुछ भी नहीं।
कौन हमें मसीह से,
जुदा कर पाएगा,
ना मृत्यु ना जीवन,
ना धमकी ना जोख़िम,
कुछ भी नहीं।
KAUN HAMEY MASIH SE JUDA | कौन हमें मसीह से जुदा | NEW HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC