माँ लक्ष्मी मेरे घर में


Latest Bhajan Lyrics

माँ लक्ष्मी मेरे घर में

माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
कृपा तेरी जो हो जाए,
कृपा तेरी जो हो जाए
अंधियारे दुखो के मिटे,
अंधियारे दुखो के मिटे,
उजाला घर मेरे हो जाए,
उजाला घर मेरे हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
कृपा तेरी जो हो जाए,
कृपा तेरी जो हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में।

अंतहीन लीला है तुम्हारी,
रूप भी मात अनेक,
रूप भी मात अनेक,
दूर करो निर्धनता को,
माँ बदल के,
भाग्य कि रेख,
बदल के भाग्य कि रेख,
भंडार खुशी से भरे,
भंडार खुशी से भरे,
दया दृष्टि जो हो जाए,
दया दृष्टि जो हो जाए
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
कृपा तेरी जो हो जाए,
कृपा तेरी जो हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में।

शीश झुका कर चरणो में,
माँ तुमसे करे अरदास,
तुमसे करे अरदास,
स्वप्न हमारे सब सच होंगे,
मन में है विश्वास,
मन में है विश्वास,
जीवन हो सुख का सार,
जीवन हो सुख का सार,
तेरी अनुकम्पा जो हो जाए,
तेरी अनुकम्पा जो हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
कृपा तेरी जो हो जाए,
कृपा तेरी जो हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में।

तेरे चरणों की रज है पारस,
कुन्दन तन करदे,
कुन्दन तन करदे,
पान करे जो चरणामृत तो,
पावन मन करदे,
पावन मन करदे,
नयनन कि प्यास बुझे,
नयनन कि प्यास बुझे,
दरश तेरा जो हो जाये,
दरश तेरा जो हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
कृपा तेरी जो हो जाए,
कृपा तेरी जो हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में।

जिसके सर पे हाथ हो तेरा,
भटके ना राह कभी,
भटके ना राह कभी,
तेरे भक्तो के माता लक्ष्मी,
सिद्ध हो काज सभी,
सिद्ध हो काज सभी,
विनती है माँ इतनी,
विनती है माँ इतनी,
मनोरथ पूरण हो जाए,
मनोरथ पूरण हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में,
कृपा तेरी जो हो जाए,
कृपा तेरी जो हो जाए,
माँ लक्ष्मी मेरे घर में।
 


Vaibhav Laxmi Aarti : माँ वैभव लक्ष्मी आरती : Maa Vaibhav Laxmi ki Aarti : माँ वैभव लक्ष्मी की आरती
Next Post Previous Post