नाता जोड़ लिया तुमसे


Latest Bhajan Lyrics

नाता जोड़ लिया तुमसे

हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा,
जय शम्भु महाराज,
जय श्री श्याम,
राधे राधे।

नाता जोड़ लिया,
इस जग की माया नगरी से,
रिश्ता तोड़ लिया,
नाता जोड़ लिया तुमसे,
नाता जोड़ लिया।

हाथ में हाथ लिया,
साथ चलना बाबा,
आस बस तुमसे है,
लाज रखना बाबा,
दुनिया वाली गलियों से,
मुंह ही मोड़ लिया,
इस जग की माया नगरी से,
रिश्ता तोड़ लिया,
नाता जोड़ लिया।

किरपा जो हमपे हुई,
तो ये विश्वास जगा,
किया जितना तुमने,
करे कोई ना सगा,
जीवन का हर फैसला,
तुझपे छोड़ दिया,
इस जग की माया नगरी से,
रिश्ता तोड़ लिया,
नाता जोड़ लिया।

ये रिश्ता तुमसे है,
तेरी माया से नही,
रिझाया दिल से है,
सिर्फ काया से नही,
राज को इतना काफी है,
तुमने गोर किया,
इस जग की माया नगरी से,
रिश्ता तोड़ लिया,
नाता जोड़ लिया।
 

Next Post Previous Post