महाकाय ब्रह्मचारी हे कपिस्वर
महाकाय ब्रह्मचारी हे कपिस्वर
महाकाय ब्रह्मचारी हे कपिस्वर,तुहि मेरे दाता तुही मेरे ईश्वर,
पवनपुत्र बोलु या हनुमन्ते,
तुहि मारुति हो सबके ईश्वर।
ब्रह्मचार तब है शक्ति का संचार,
शुद्धता परमात्मा का सुविचार,
संयम रखो मन वाणी पर,
कृपा करेगे ईश्वर।
स्वच्छता में रहता हनुमत का वास,
प्रभु करे कृपा जो करे उपवास,
हर सकंट से बचाते हैं,
मारुति कपीश्वर।
महाकाय ब्रह्मचारी हे कपिस्वर,
तुहि मेरे दाता तुही मेरे ईश्वर,
पवनपुत्र बोलु या हनुमन्ते,
तुहि मारुति हो सबके ईश्वर।
SANKAT MOCHAN HANUMAN BHAJAN | Hanuman ji ke Bhajan | Beautiful Kesari Nandan Songs