मेरे भोले बाबा बड़े औघड़दानी
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी,
तभी तो है भोले कि दुनिया दीवानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी,
तभी तो है भोले कि दुनिया दीवानी।
महादेव देवों में सबसे बड़े हैं,
विषधर गले में उनके पड़े हैं,
माथे पर अपने श्री चंद्र धारे,
जटाओं से बहता गंगा का पानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़दानी।
मुंह मांगा सब को वरदान देते,
भक्तों को वह मान सम्मान देते,
हाथों में डमरू त्रिशूल धारे,
तन पर बाघंबर से उनकी निशानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़दानी।
अपावन को भोले पावन बना दें,
पतझड़ को भोले सावन बना दें,
नंदी सवारी त्रिपुंड धारे,
नहीं ऐसा कोई हुआ और दानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़दानी।
कब्बाली#मेरे भोले बाबा बड़े ओगडदानी# ksbbsli#shiv bhajan, bhole nath bhajan# shankar bhajan# sankar
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi