आजा मेरे गणपति लाल तेरा इंतजार है

आजा मेरे गणपति लाल तेरा इंतजार है

आजा मेरे गणपति लाल,
तेरा इंतजार है,
खुशियों की बहार है,
गूंजे जय जयकार है,
आजा मेरे गणपति लाल,
तेरा इंतजार है।

हरे हरे गोबर आंगन लिपाए,
मोतीयन के मैंने चौक पुराए,
केला और आम के,
लगाए बंधनवार है,
आजा मेरे गणपति लाला,
तेरा इंतजार है।

चंदन चौकी बिछोना रेशम का,
शीश पे मुकुट और,
तिलक रोली का,
गंगाजल से चरण धुलाऊं,
बार बार है,
आजा मेरे गणपत लाल,
तेरा इंतजार है।

पीला पीतांबर,
कसरे की धोती,
गले में माला और,
कानों में मोती,
पांव में पैजानिया की,
गूंजे झंकार है,
आजा मेरे गणपति,
लाल तेरा इंतजार है।

धूप दीप से करूं आरती,
मोदक लड्डू से भर ली है थाली,
चूरमे का भोग बनाया,
बेशुमबार है,
आजा मेरी गणपति,
लाल तेरा इंतजार है।
 


Next Post Previous Post