मेरा भोला तो है मेरे साथ जी, अंगों मेरे जब धूप लगे, भोले नाम बनी तेरी छाया, तेरे ही नाम का रक्त बहे, मेरे सीने में तू ही समाया, सांसे भी तेरी है जीवन भी तेरा, है तेरा बना मेरी काया, तुझ में खो कर ऐ मेरे भोले, यह जीवन मैंने पाया, मेरा भोला तो है मेरे साथ जी, जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी, मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी, जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी।
ना तोल के देता है, ना बोल कर देता है, ना तोल के देता है, ना बोल कर देता है, जब देता है भोला, दिल खोल कर देता है, तोल के देता ना मोल के देता, जब देता दिल खोल कर देता, बड़ा दयालु है भोला भंडारी, प्यार के खुशहाली में बैठा जी, वो तो कालों का है महाकाल जी, जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी, मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी, जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी।
मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी, जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी, मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी, जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी।
मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी, जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी, मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी, जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी।
Sawan Special Song | Mere Jiwan Ka Bima Bholenath Ji | New Bholenath Song 2023 | Shekhar Jaiswal