मेरे सीने में सियाराम की तस्वीर भजन
मेरे सीने में सियाराम की तस्वीर है राम भजन
मेरे सीने में सियाराम की तस्वीर है,
मेरे मन में राम राम ही,
राम का मंदिर है जय श्री राम,
मेरे सीने में सियाराम की तस्वीर है।
मेरे मन में राम राम ही,
राम का मंदिर है जय श्री राम,
जय जय श्री राम,
जय जय श्री राम।
नही समझिये मैं,
मायावी असुर हूं,
ना राक्षस कुल का हूं,
ना बंदर ना लंगूर हूं,
नाम मेरा हनुमान,
ओ मैया पवन का सूत हूं,
कीजे मैया मुझपे भरोसा,
मैं श्री राम का दूत हूं,
रोक ले मुझे लंका में,
ना कोई ऐसा वीर है,
मेरे सीने में सिया,
राम की तस्वीर है।
खोज खबर लेने,
मैं आपका आया हूं,
लीजे प्रभु निशानी,
मैं मुद्रिका लाया हूं,
रघुवर की नैना मैया,
आपकी राह निहारे है,
आप के बिन तो मत पूछो माँ,
कैसे दिन गुज़ारे है,
तेरे लाल लखन की अँखियाँ,
से छलकता नीर है,
मेरे सीने में,
सियाराम की तस्वीर है।
ना चिंता करना ओ मैया,
जल्द मेरे प्रभु आएँगे,
दुष्ट रावण का नाश करेंगे,
जल्द आपको संग ले जाएँगे,
करता हू वादा,
राम कसम मैं खाता हूं,
रोम रोम में राम बसे,
राम गुण मैं गाता हूं,
दीजिए आशीष ओ माँ,
तेरे चरणों में मेरा सिर है,
मेरे सीने में,
सिया राम की तस्वीर है।
मेरे मन में राम राम ही,
राम का मंदिर है जय श्री राम,
मेरे सीने में सियाराम की तस्वीर है।
मेरे मन में राम राम ही,
राम का मंदिर है जय श्री राम,
जय जय श्री राम,
जय जय श्री राम।
नही समझिये मैं,
मायावी असुर हूं,
ना राक्षस कुल का हूं,
ना बंदर ना लंगूर हूं,
नाम मेरा हनुमान,
ओ मैया पवन का सूत हूं,
कीजे मैया मुझपे भरोसा,
मैं श्री राम का दूत हूं,
रोक ले मुझे लंका में,
ना कोई ऐसा वीर है,
मेरे सीने में सिया,
राम की तस्वीर है।
खोज खबर लेने,
मैं आपका आया हूं,
लीजे प्रभु निशानी,
मैं मुद्रिका लाया हूं,
रघुवर की नैना मैया,
आपकी राह निहारे है,
आप के बिन तो मत पूछो माँ,
कैसे दिन गुज़ारे है,
तेरे लाल लखन की अँखियाँ,
से छलकता नीर है,
मेरे सीने में,
सियाराम की तस्वीर है।
ना चिंता करना ओ मैया,
जल्द मेरे प्रभु आएँगे,
दुष्ट रावण का नाश करेंगे,
जल्द आपको संग ले जाएँगे,
करता हू वादा,
राम कसम मैं खाता हूं,
रोम रोम में राम बसे,
राम गुण मैं गाता हूं,
दीजिए आशीष ओ माँ,
तेरे चरणों में मेरा सिर है,
मेरे सीने में,
सिया राम की तस्वीर है।
मेरे सीने में सिया राम || Shailesh Dube || Popular Hanuman Ji Bhajan 2018
हनुमान जी के सीने में सिया राम की तस्वीर बसी है, मन में राम राम का जाप हर पल गूंजता रहता, राम का मंदिर वहीं बस गया जय श्री राम। मायावी असुर न होकर पवन पुत्र बन राम के दूत हो गए, लंका में रोक न सके कोई वीर। मुद्रिका थमा सीता माता को राम का संदेश पहुँचाया, रघुवर की आँखें राह निहारतीं, लाल-लखन के नेत्र नम हो जाते।
Singer - Shailesh Dubey
Lyrics :- Manoj Mohit
Music Director :- Gaurav Mohit And Bachhu
Producer -- Manoj Mohit
Trade inqiry no 9308030275
यह भजन भी देखिये
