मेरे सीने में सियाराम की तस्वीर है, मेरे मन में राम राम ही, राम का मंदिर है जय श्री राम, मेरे सीने में सियाराम की तस्वीर है।
मेरे मन में राम राम ही, राम का मंदिर है जय श्री राम, जय जय श्री राम, जय जय श्री राम।
नही समझिये मैं,
मायावी असुर हूं, ना राक्षस कुल का हूं, ना बंदर ना लंगूर हूं, नाम मेरा हनुमान, ओ मैया पवन का सूत हूं, कीजे मैया मुझपे भरोसा, मैं श्री राम का दूत हूं, रोक ले मुझे लंका में, ना कोई ऐसा वीर है, मेरे सीने में सिया, राम की तस्वीर है।
Naye Bhajan 2023 Lyrics
खोज खबर लेने, मैं आपका आया हूं, लीजे प्रभु निशानी, मैं मुद्रिका लाया हूं, रघुवर की नैना मैया, आपकी राह निहारे है, आप के बिन तो मत पूछो माँ, कैसे दिन गुज़ारे है, तेरे लाल लखन की अँखियाँ, से छलकता नीर है,
मेरे सीने में, सियाराम की तस्वीर है।
ना चिंता करना ओ मैया, जल्द मेरे प्रभु आएँगे, दुष्ट रावण का नाश करेंगे, जल्द आपको संग ले जाएँगे, करता हू वादा, राम कसम मैं खाता हूं, रोम रोम में राम बसे, राम गुण मैं गाता हूं, दीजिए आशीष ओ माँ, तेरे चरणों में मेरा सिर है, मेरे सीने में, सिया राम की तस्वीर है।
मेरे सीने में सिया राम || Shailesh Dube || Popular Hanuman Ji Bhajan 2018