शबरी की कुटिया के भाग जग जायेंगें लिरिक्स Shabari Ki Kutiya Ke Bhag Lyrics

शबरी की कुटिया के भाग जग जायेंगें लिरिक्स Shabari Ki Kutiya Ke Bhag Lyrics


शबरी की कुटिया के भाग जग जायेंगें लिरिक्स Shabari Ki Kutiya Ke Bhag Lyrics

बोल कागा बोल मेरे राम कब आयेंगें,
राम कब आयेंगें मेरे राम कब आयेंगें,
राम कब आयेंगें मेरे राम कब आयेंगें,
शबरी की कुटिया के भाग जग जायेंगें।

आये नहीं राम जी लगाई कहां देर है,
चुन चुन के कबसे मैंने रख दिए बेर हैं,
बलि बलि जाऊंगी जब राम घर आयेंगें,
बोल कागा बोल मेरे राम कब आयेंगें।

ला दे रे कागा मेरे राम की खबरिया,
आयेंगें धनुषधारी कौन सी डगरिया,
अंखियां बिछा दूंगी राम जब आयेंगें,
बोल कागा बोल मेरे राम कब आयेंगें।

राम की लगन में मगन थी मैं काग रे,
लगी हुई पापों वालो बुझ गई आग रे,
बिगड़ी पुरानी मेरी आके वो बनायेंगें,
बोल कागा बोल मेरे राम कब आयेंगें।


Mere Ram Kab Aayenge | मेरे राम कब आएंगे (प्रभु राम के लिए शबरी का इंतज़ार ) Azad Purohit


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Mere Ram Kab Aayenge
Singer: Azad Purohit
Lyricist: Traditional
Music: Tushar K. Vyas
Artist: Nandini Shreemali
DOP: Umashankar Vyas
Edot & Di: Tushar K. Vyas
Director: Mahendra Sagar


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url