मेरे श्याम मुरारी आजा

मेरे श्याम मुरारी आजा

ना जानूँ मैं आरती बंधन,
ना जानूँ पूजा की रीत,
जानूँ तो बस इतना ही जानू
मेरे श्याम की बंसी,
और राधा की प्रीत।

मेरे श्याम मुरारी आजा,
हम सब के सहारे आजा,
गोकुल सुना है यहाँ,
तुम बिन कुछ ना यहाँ,
हे कृष्ण मुरारी आजा,
हम सब के सहारे आजा,
गोकुल सुना है यहाँ,
तुम बिन कुछ ना यहाँ,
हे कृष्ण मुरारी आजा।

तु नहीं तो ये साँसे भी,
रुक सी गई, रुक गई,
तु नहीं तो ये साँसे भी,
रुक सी गई,
आस तेरे मिलन की है,
दिल में कहीं है अभी,
तु जो आया ना यहाँ,
छोड़ जाऊँ ये जहाँ,
मेरी तुझको कसम है आजा,
गोकुल सुना है यहाँ,
तुम बिन कुछ ना यहाँ,
हे कृष्ण मुरारी आजा।

ढूंढती ये नज़र चाहे हो,
धूप छाँव धूप छाँव,
ढूंढती ये नज़र चाहे हो,
धूप छाँव,
मैं भटकती रही हर गली,
हर गाँव हर गाँव,
साथ पाऊँ जो तेरा,
जीत जाऊँ ये जहाँ,
बस एक झलक दिखलाजा,
गोकुल सुना है यहाँ,
तुम बिन कुछ ना यहाँ,
हे कृष्ण मुरारी आजा,
हम सब के सहारे आजा,
गोकुल सुना है यहाँ,
तुम बिन कुछ ना यहाँ,
हे कृष्ण मुरारी आजा।
 



Mere Shyam Murari Aaja | Latest Krishna Bhajan | Ketul Patel | Shyam Kunj | Radha Krishna Song
Next Post Previous Post