मेरे कृष्ण मुरारी आ देर ना कर गिरधारी

मेरे कृष्ण मुरारी आ देर ना कर गिरधारी

मेरे कृष्ण मुरारी आ,
देर ना कर गिरधारी,
भक्त प्रह्लाद ने तुम्हें पुकारा,
हिरणाकुश को पल में मारा,
शबरी क़े प्रभु मान रखे थे,
झूठे झूठे बेर थे चखे थे,
मेरी सूध आजा ले जा,
देर ना कर गिरधारी।

अभिलाषा जो ध्रुव ने किन्ही,
उच्चसन प्रभु तुमने दिनी,
नार अहिल्या तुमने तारी,
जय हो जय हो कृष्ण मुरारी,
आजा रे अब आजा आ,
देर ना कर गिरधारी।

द्रुपद सुता ने तुम्हें बुलाया,
तुमने आकर जी चीर बढ़ाया,
दूर करो सब कष्ट हमारे,
जय हो मां यशोदा के प्यारे,
आजा रे अब आजा आ।
 
भगवान श्रीकृष्ण को मुरारी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने मुरा नामक राक्षस का वध किया था। मुरा एक अत्यंत शक्तिशाली राक्षस था जिसे ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त था कि वह जिस किसी को भी छुएगा वह तुरंत मर जाएगा। मुरा ने देवताओं को परेशान करना शुरू कर दिया और उन्हें स्वर्ग से भगा दिया। देवताओं ने भगवान श्रीकृष्ण से मदद मांगी। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने पत्नी सत्यभामा की मदद से मुरा का वध कर दिया। मुरा के वध के कारण भगवान श्रीकृष्ण को मुरारी कहा जाता है।
मुरारी नाम का एक अन्य अर्थ भी है। संस्कृत में "मुर" शब्द का अर्थ "माया" या "वंचना" होता है। भगवान श्रीकृष्ण ने माया को जीत लिया था और लोगों को भ्रम से मुक्त किया था। इसलिए उन्हें मुरारी भी कहा जाता है।

Mere Krishna Murari Aa Full Video Song : Agnee | Alok Nath, Sudhir Dalvi |
Next Post Previous Post