ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना


Latest Bhajan Lyrics

ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना

ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
घर आना मेरे घर आना,
घर आना मेरे घर आना।

ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
आप भी आना,
गणपति जी को लाना,
रिद्धि सिद्धि होंगी दयाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

आप भी आना,
बजरंगी जी को लाना,
कष्टों का टूटेगा जाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

आप भी आना,
संग गौरा जी को लाना,
देखेंगे भोले का कमाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

आप भी आना,
संग लक्ष्मी जी को लाना,
हो जायें सब मालामाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

आप भी आना,
संग कंजिको को लाना,
सब हो जायें निहाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना।
 


नवरात्री भजन - ओढ़ के चुनरियाँ लाल मईया जी मेरे घर आना (ODH KE CHUNARIYA LAL MAIYA JI MERE GHAR AANA)
Next Post Previous Post