प्रेम में दीवानी गौरा रानी हो गई Saroj Jangir प्रेम में दीवानी गौरा रानी हो गईप्रेम में दीवानी,गौरा रानी हो गई,ओ डमरु वाले,गौरा तो दीवानी हो गई। माँ बाबा ने बड़ा समझाया,काहे जोगी तेरे मन भाया,भोले तुम्हरे नाम,ज़िन्दगी हो गई,ओ डमरु वाले,गौरा तो दीवानी हो गई।राज महल मोहे,अब ना सुहाए, New Bhajan 2023 मेरे मन को,कैलाश ही भाए,मैं तो भोले बाबा की,दासी हो गई,डमरु वाले,गौरा तो दीवानी हो गई।ना पहनू मैं शाल दुशाले,मेरे मन भाए डमरू वाले, कैसी ये अजब,कहानी हो गई,डमरु वाले,गौरा तो दीवानी हो गई।भोले संग कैलाश मै जाऊं,गंगा जल मैं उनको चढ़ाऊ,दुनिया ये सारी,बेगानी हो गई,डमरु वाले,गौरा तो दीवानी हो गई। सावन के महीने का पहला भजन | Shiv bhajan | Bholenath Bhajan | Sawan special bhajan | Anandpur bhajan