प्रेम में दीवानी गौरा रानी हो गई


Latest Bhajan Lyrics

प्रेम में दीवानी गौरा रानी हो गई

प्रेम में दीवानी,
गौरा रानी हो गई,
ओ डमरु वाले,
गौरा तो दीवानी हो गई।

माँ बाबा ने बड़ा समझाया,
काहे जोगी तेरे मन भाया,
भोले तुम्हरे नाम,
ज़िन्दगी हो गई,
ओ डमरु वाले,
गौरा तो दीवानी हो गई।

राज महल मोहे,
अब ना सुहाए,
मेरे मन को,
कैलाश ही भाए,
मैं तो भोले बाबा की,
दासी हो गई,
डमरु वाले,
गौरा तो दीवानी हो गई।

ना पहनू मैं शाल दुशाले,
मेरे मन भाए डमरू वाले,
कैसी ये अजब,
कहानी हो गई,
डमरु वाले,
गौरा तो दीवानी हो गई।

भोले संग कैलाश मै जाऊं,
गंगा जल मैं उनको चढ़ाऊ,
दुनिया ये सारी,
बेगानी हो गई,
डमरु वाले,
गौरा तो दीवानी हो गई।



सावन के महीने का पहला भजन | Shiv bhajan | Bholenath Bhajan | Sawan special bhajan | Anandpur bhajan
Next Post Previous Post