
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
(मुखड़ा)
माँ, दिल के इतने करीब है तू,
जिधर भी देखूँ, नज़र तू आए,
जो आँखें बंद करके, माँ, मैं देखूँ,
तू ही तू, मैया, नज़र है आए,
माँ, दिल के इतने करीब है तू,
जिधर भी देखूँ, नज़र तू आए।।
(अंतरा)
रोज़ाना दर पे लगे हैं मेले,
नसीब वाले तो "जय माँ" बोले,
कोई माँ लाया है तेरा चोला,
कोई, माँ, सोने का हार लाया,
माँ, कोई चाँदी का छत्र लाया,
किसी ने चुनरी है, माँ, चढ़ाई,
कोई तो बदहाल दर पे आए,
माँ, दिल के इतने करीब है तू,
जिधर भी देखूँ, नज़र तू आए।।
(पुनरावृत्ति)
माँ, दिल के इतने करीब है तू,
जिधर भी देखूँ, नज़र तू आए,
जो आँखें बंद करके, माँ, मैं देखूँ,
तू ही तू, मैया, नज़र है आए,
माँ, दिल के इतने करीब है तू,
जिधर भी देखूँ, नज़र तू आए।।
माता रानी भजन | Mata Ke Bhajan l Mata Rani Bhajan | Devi Bhajan #mataranibhajan
►Song: Maa Dil Ke Itne Kareeb Hai Tu
►Singer: Vidhi Sharma
►Lyrics: Anil Verma
► Music: Lovely Sharma