अब ना रोको ना रोको, माँ के द्वार जाने दो, मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको, माँ के द्वार जाने दो।
दर्शनों की आस मुझे,
जाना माँ के पास, मुझे जन्मो की, प्यास बुझाने दो, दाती माँ के चरणों में, स्वर्ग जैसे चरणों में, मुझे भी ये शीश झुकाने दो, अम्बे रानी महारानी का, मुझे प्यार पाने दो, माँ के द्वार जाने दो, मुझे इक बार जाने दो, अब न रोको ना रोको,
Naye Bhajan 2023 Lyrics
माँ के द्वार जाने दो।
मैया ने ही लाई तार, चिठ्ठी भेजी बार बार, तभी तो मैं दूर से हूँ आया, कौन भला रोके मुझे, कौन भला टोके मुझे, रानी माँ ने जब है बुलाया, इसके द्वारे पे जाके, मुझको भेटें गाने दो, माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको न रोको, माँ के द्वार जाने दो।
भर भण्डारो से, तू सच्चे दरबारों से तू, सबकी ही भरती है झोलियाँ, आया नहीं मैं अकेला, देखने को माँ का मेला, आई लाखो भक्तो की टोलिया, इन भक्तो को संतो को, भी दीदार पाने दो, माँ के द्वार जाने दो, मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको न रोको, माँ के द्वार जाने दो।
Ab Na Roko Maa Ke Dwar Jaane Do - Narendra Chanchal - Sherawali Maa Bhajan - Jagran Ki Raat