सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला

सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला

सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला,
सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया।

तेरी चौखट का जबसे,
साँवरे जबसे तेरा,
सहारा मिला नज़ारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।

अपने चरणों में मुझको,
बसा लो प्रभु,
अपनी सेवा में मुझको,
लगा लो प्रभु,
तेरी नज़रों का जबसे,
ईशारा मिला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,
साँवरे जबसे तेरा सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया।

खाटू वाले तेरी,
रहमतों का शुक्र,
तूने महका दी राधे की,
जीवन डगर,
दास चोखानी को,
तेरा द्वार मिला
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।

सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया,
सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया।



Sanware Jab Tu Mere Sath Hai - Awesome Krishna Bhajan - Manish Bhatt - Shree Cassette Industries
Next Post Previous Post