भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना भजन लिरिक्स
भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना लिरिक्स Bhole Baba Tera Diwana Bhajan
भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,भोले बाबा मैं तो,
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ,
चले हाथ में त्रिशूल धर के,
कांधे डमरू लटके,
भोले को मनाने घर से,
अरमानो को धर के,
हो भोले बाबा,
तूने भेष ये कैसा है बनाया,
भोले बाबा मैं तो,
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ।
अजी दुनिया की क्या बात,
जिसने दिया कभी ना साथ,
एक तू ही तो है भोले जिसने,
छोड़ा कभी ना हाथ,
हो भोले बाबा तेरे नाम का,
दीवाना जग सारा,
हो भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ,
तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ।
अजी डरने की क्या बात,
जब भोले तेरा साथ,
जब तूने पकड़ा हाथ तो,
डरने की क्या बात,
हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो,
पाया जग सारा,
हो भोले बाबा में तो,
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
हो भोले बाबा तूने भेष ये,
कैसा है बनाया,
हो भोले बाबा तेरे नाम का,
दीवाना जग सारा,
हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो,
पाया जग सारा,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ।
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ,
चले हाथ में त्रिशूल धर के,
कांधे डमरू लटके,
भोले को मनाने घर से,
अरमानो को धर के,
हो भोले बाबा,
तूने भेष ये कैसा है बनाया,
भोले बाबा मैं तो,
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ।
अजी दुनिया की क्या बात,
जिसने दिया कभी ना साथ,
एक तू ही तो है भोले जिसने,
छोड़ा कभी ना हाथ,
हो भोले बाबा तेरे नाम का,
दीवाना जग सारा,
हो भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ,
तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ।
अजी डरने की क्या बात,
जब भोले तेरा साथ,
जब तूने पकड़ा हाथ तो,
डरने की क्या बात,
हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो,
पाया जग सारा,
हो भोले बाबा में तो,
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
हो भोले बाबा तूने भेष ये,
कैसा है बनाया,
हो भोले बाबा तेरे नाम का,
दीवाना जग सारा,
हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो,
पाया जग सारा,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ।
BholeNath - Tera Sath | Bhole Baba Me to Ban Gaya Hun tera hi Deewana| lyrics Video | Jeetu Sharma
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |