सांवरे सांवरे लागे ना जिया
सांवरे सांवरे लागे ना जिया
सांवरे सांवरे लागे ना जिया,तेरे बिन यहां,
तुझको पाऊं,
तुझ में समाऊं,
वो सुख और कहां।
तन मन धन किया,
तुझको अर्पण,
यह जीवन भी,
तुमको समर्पण,
अब क्या चढ़ाऊं,
हे राधेश्वर शरण में ले लो,
तुम हो जहां।
जन्मों से की है,
भक्ति तुम्हारी,
कुछ भी नहीं है,
और कामना हमारी,
एक बार प्रभु दरस दिखा दो,
ले चलो मुझे अपने साथ वहां।
SANWARE SANWARE | Radha Krishna Bhajan | Beautiful Krishna Song | Hare Krishna Hare Rama