तुम्ही राम मेरे कन्हैया तुम्ही हो

तुम्ही राम मेरे कन्हैया तुम्ही हो

तुम्ही राम मेरे कन्हैया तुम्ही हो,
जीवन की नैया के खिवैया तुम्ही हो,
तुम्ही राम मेरे कन्हैया तुम्ही हो,
जीवन की नैया के खिवैया तुम्ही हो।

जिधर देखता हूं नजर तुम्ही आते,
सभी भक्त प्रेम से तेरे गीत गाते,
शब्दों की माला के रचैया तुम्ही हो,
जीवन की नैया के खिवैया तुम्ही हो।

ना जानू मैं भगती नही जानू पूजा,
तेरे सिवा मेरे बाबा नही कोई दूजा,
नसीबो के मेरे रखियां तुम्हीं हो,
जीवन की नैया के खिवैया तुम्ही हो।
 



हरियाली तीज पर स्पेशल भजन | Anandpur bhajan | SSDN bhajan 2023
Next Post Previous Post