श्याम के सिवा कही दिल ना लगाना Shyam Ke Siva Kahi Dil Bhajan श्याम के सिवा कहीं, दिल ना लगाना, नहीं तो पड़ेगा तुझे, नहीं तो पड़ेगा तुझे, आंसू बहाना, श्याम के सिवा, कहीं दिल ना लगाना। जो श्याम का गुणगान किया है, सच्चा जीवन वो ही जिया है, सुमिरन के बल से तुझे, सुमिरन के बल से तुझे, मुक्ति है पाना, श्याम के सिवा, कहीं दिल ना लगाना। बालापन गया आज जवां है, बीत गया अब समय कहाँ है, सोच समझ के, सोच समझ के, वक्त गंवाना, श्याम के सिवा, कहीं दिल ना लगाना। आया जहाँ से, वही फिर है जाना, वहां साथ जाए, ना पैसा खजाना, पूछेगा तो क्या, पूछेगा तो क्या, करोगे बहाना, श्याम के सिवा, कहीं दिल ना लगाना।
VIDEO
प्रभु के सिवा कहीं दिल ना लगाना रूह में उतर जाने वाला भजन By Dhiraj Kant
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।