हे शिव शंकर हे करुणाकर भजन
हे शिव शंकर हे करुणाकर
हे शिव शंकर हे करुणाकर,हे परमेश्वर परम पिता,
हर हर भोले नमः शिवाय,
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
हे शिव शम्भू संकट हरता,
विघ्न विनाशी मंगल करता,
जिस पर होवे कृपा तुम्हारी,
पल में विपदा दूर हो सारी,
तुम सुख सागर जगदीश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
देवादी देव जय महा देवा,
सुर नर मुनि सब करते सेवा,
नमः शिवाय मंत्र पंच अक्षर,
जिसने जपा खुश हो गए उस पर,
तुम हो दयालु हे भोलेश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
बम बम भोले डमरू बोले,
तुमने द्वार दया के खोले,
जो भी आया शरण तुम्हारी,
रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी,
त्रिशूल धर हे महाकालेश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
ब्रम्हा विष्णु ध्यान लगावे,
वेद पुराण शास्त्र यश गावे,
गिरिजा पति अनंत अविनाशी,
आनंद दाता विश्व प्रकाशी,
तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
पूजन किए श्री राम तुम्हारा,
लंका जीती रावण मारा,
दीनानाथ प्रभु सुख दाता,
औढर दानी भाग्य विधाता,
तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
हर हर भोले नमः शिवाय,
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
हे शिव शम्भू संकट हरता,
विघ्न विनाशी मंगल करता,
जिस पर होवे कृपा तुम्हारी,
पल में विपदा दूर हो सारी,
तुम सुख सागर जगदीश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
देवादी देव जय महा देवा,
सुर नर मुनि सब करते सेवा,
नमः शिवाय मंत्र पंच अक्षर,
जिसने जपा खुश हो गए उस पर,
तुम हो दयालु हे भोलेश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
बम बम भोले डमरू बोले,
तुमने द्वार दया के खोले,
जो भी आया शरण तुम्हारी,
रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी,
त्रिशूल धर हे महाकालेश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
ब्रम्हा विष्णु ध्यान लगावे,
वेद पुराण शास्त्र यश गावे,
गिरिजा पति अनंत अविनाशी,
आनंद दाता विश्व प्रकाशी,
तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
पूजन किए श्री राम तुम्हारा,
लंका जीती रावण मारा,
दीनानाथ प्रभु सुख दाता,
औढर दानी भाग्य विधाता,
तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर,
हे शिव शंकर हे करुणाकर।
Hey Shiv Shankar Hey Karunakar Shiv Dhuni By Anuradha Paudwal Full Audio Song Juke Box
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |