सुन बहना मेरी बहना


Latest Bhajan Lyrics

सुन बहना मेरी बहना

सुन बहना ओ बहना,
सुन बहना मेरी बहना,
ना नम हो कभी तेरे नैना,
खुशी ही खुशी हो चारो तरफ,
ना आए कभी दुख की रैना,
सुन बहना ओ बहना।

सर झुका है जहां,
मांगा है बस यही,
तू खुश रहे हमेशा,
चाहे रहे कहीं,
सुन बहना मेरी बहना,
फूलो सी सदा हंसते रहना,
सुन बहना ओ बहना।

मुझसे कभी ना रूठना,
होना नहीं खफा,
रक्षा बंधन के दिन घर,
आती रहे सदा,
सुन बहना मेरी बहना,
जब आए सावन का महीना,
सुन बहना ओ बहना।
 

Next Post Previous Post