मेरे राम राय तू संता का संत तेरे

मेरे राम राय तू संता का संत तेरे

 
मेरे राम राय तू संता का संत तेरे लिरिक्स Mere Ramray Tu Santa Ka Sant Lyrics

मेरे राम राये तू संत का संत तेरे,
तेरे सेवक को भो कीशु नाही,
जम नही आवे नेड़े,
मेरे राम राये तू संत का संत तेरे।

जिसके सिर ऊपर तू स्वामी,
सो दुख कैसा पावे,
बोल ना जाने माया मदमाता,
मरना चित ना आवे,
तेरे सेवक को भो कीशु नाही,
जम नही आवे नेड़े,
मेरे राम राये तू संत का संत तेरे।

जो तेरे रंग राते स्वामी तिनका,
जनम मरण दुख नासा,
तेरे बगस ना मेटे कोई,
सतगुरु का दिलासा,
तेरे सेवक को भो कीशु नाही,
जम नही आवे नेड़े,
मेरे राम राये तू संत का संत तेरे।

नाम ध्यानु सुख फल पायन,
आठ पहर अराधे,
तेरी शरण तेरे परवाह से,
पांच दुष्ट लै साधे,
तेरे सेवक को भो कीशु नाही,
जम नही आवे नेड़े,
मेरे राम राये तू संत का संत तेरे।

ध्यानु दयानु कुछ करम ना जाना,
सार ना जाना तेरे,
सबसे बड्डा सतगुरु नानक,
जिन कलराखी मेरी,
तेरे सेवक को भो कीशु नाही,
जम नही आवे नेड़े,
मेरे राम राये तू संत का संत तेरे।
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post