बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Tujh Bin "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
तुझ बिन जाऊं कहां
तुझ बिन जाऊं कहां, तेरे बिना नहीं, कोई मेरा सहारा।
हार जाऊं मैं, जीवन के निराशा में, तू ही मुझे थामना, तुझ बिन जाऊं कहां,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
तेरे बिना नहीं, कोई मेरा सहारा।
है कितना ये लंबा सफर, टूटे आशीष दिल की, लगी ये तूझ पे नजर, तुझ बिन जाऊं कहां, तेरे बिना नहीं,
कोई मेरा सहारा।
भरोसा जो तूझ पे किया, ना हारूंगा मैं जीवन से, नया जीवन तूझ में पाऊंगा।
तुझ बीन जाऊं कहां, तेरे बिना नहीं, कोई मेरा सहारा, कोई मेरा सहारा।