तुम माफ़ करते करते थकते नहीं हो दाता
तुम माफ़ करते करते थकते नहीं हो दाता
मैं पाप करते करते,थक सा गया विधाता,
तुम माफ़ करते करते,
थकते नहीं हो दाता,
मै पाप करते करते,
थक सा गया विधाता।
सब जानते हुए भी,
मैं भूल कर रहा हूँ,
अंधी गली में फिर भी,
बेबाक चल रहा हूँ,
नादान जानू ना ये,
रस्ता कही ना जाता,
तुम माफ़ करते करते,
थकते नहीं हो दाता,
मै पाप करते करते,
थक सा गया विधाता।
कुछ गलत हो रहा है,
मेरी रूह जानती है,
मन की ये पापी चिड़ियाँ,
फिर भी ना मानती है,
चंचल ये मन का बेड़ा,
रह रह के डोल जाता,
तुम माफ़ करते करते,
थकते नहीं हो दाता,
मै पाप करते करते,
थक सा गया विधाता।
तुम माफ करते करते थकते नही हो दाता || Manish Bhatt || Khatu Shyam Bhajan