प्रभु में आनंदित रहो लिरिक्स

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Prabhu mein aanandit raho || Worship song || Nancy Brown " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

प्रभु में आनंदित रहो लिरिक्स

ये दिन प्रभु ने,
जो तुझको दिया,
उसमें आनंदित रहो,
प्रभु में आनंदित रहो।

उसने ही जीवन दिया हैं,
उसका धन्यवाद करो,
सारे पृथ्वी के लोगो,
प्रभु का धन्यवाद करो,
प्रभु का गुणगान करो,
ये दिन प्रभु ने,
जो तुझको दिया,
उसमें आनंदित रहो,
प्रभु में आनंदित रहो।

हर वक़्त प्रार्थना करो तुम,
उसकी स्तुति करो तुम,
शैतान को जिसने हराया,
उसकी जय जयकार करो,
प्रभु की स्तुति करो,
प्रभु का जयकार करो।

ये दिन प्रभु ने,
जो तुझको दिया,
उसमें आनंदित रहो,
प्रभु में आनंदित रहो।

Next Post Previous Post