येशु तेरे नाम से है ये जमीं
बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " येशु तेरे नाम से | Yeshu Tere | Athira Shaju | New Hindi Song | Jino Kunnumpurath | Ashish Bagh "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
येशु तेरे नाम से है ये जमीं
येशु तेरे नाम से है ये आसमां,तेरे ही प्यार से है आज हम,
तेरे ही प्यार से है सारा जहां।
तेरी महिमा तेरी प्रशंसा होवे सदा,
तेरे हर वादों को तेरे हर कस्मों को,
करते है येशु तुझको सलाम।
येशु तेरे नाम से है ये जमीं,
येशु तेरे नाम से है ये आसमां,
तेरे ही प्यार से है आज हुम,
तेरे ही प्यार से है सारा जहां।
येशु तेरे नाम से है ये जमीं,
येशु तेरे नाम से है ये आसमां।
नाम तेरा मेरे जुबां से,
कभी अलग ना हो पाये,
कभी अलग ना हो पाये,
तुझसे अलग ना पाये।
येशु तेरे नाम से | Yeshu Tere | Athira Shaju | New Hindi Song | Jino Kunnumpurath | Ashish Bagh